समय पर शरीर की देखभाल करना अति आवश्यक : विधायक

0
शिवपुरी. राजेश्वरी रोड़ स्थित गुरू कृपा-मूव फास्ट फिजियोथेरेपी क्लीनिक पर लायन्स क्लब एवं लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क बीएमडी शिविर का आयोजन  किया गया जिसमें नई दिल्ली के के चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर के अलावा संस्था के सभी सदस्यगण व काफी संख्या में मरीज उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों का संस्था द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

हड्डी रोग शिविर का शुभारंभ शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि शारीरिक कष्टों से मुक्ति चिकित्सक द्वारा मिलती है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। स्वास्थ्य शिविर द्वारा समाजसेवा एक पवित्र कार्य है। व्यापार के साथ-साथ इस तरह के शिविर के माध्यम से समाजसेवा करना अच्छी बात है। दिल्ली से पधारे चिकित्सक डॉ. प्रमोद पहारिया ने कहा कि हड्डी जोड़ों का रोग काफी लोगों में है। आज भी लोग पुराने तरीके से तेल मालिस कर जी रहे हैं। जबकि आज कल नई आधुनिक मशीनों के द्वारा जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। लोगों में अवेयरनैस की जरूरत है। 

बुजुर्ग लोग कमर व जोड़ों के दर्द को कष्टों के साथ सहन करते रहते हैं। लॉयन्स अध्यक्ष निर्मल बंसल ने कहा कि नई दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक शिविर में पहली बार आए हैं। सभी रोगी इस शिविर का अधिक लाभ लें। लायनेस अध्यक्ष श्रीमती कविता गोयल ने मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रूचि जैन ने किया। इस शिविर में हड्डी रोग के 250 मरीजों का नि:शुल्क  उपचार डॉ. प्रमोद पहारिया नई दिल्ली, डॉ. पंकज जैन, डॉ. आशीष शर्मा फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर  डॉ. सुखदेव गौतम लॉयन्स सचिव राकेश जैन, राजेन्द्र गुप्ता, पी.डी सिंघल, आलोक बिंदल, रविन्द गोयल, नरेन्द्र जैन भोला, पारस जैन, मयंक भार्गव, ब्रजेश गोयल, निर्जय जैन, राजेन्द्र शिवहरे, संजीव जैन, अखिल अग्रवाल, महिपाल अरोरा, महेन्द्र बड़ाया, मुकेश गोयल, आलोक गुप्ता, लायनेस सचिव सुषमा गोयल,राज बिंदल, सुरेखा माहेश्वरी, शिम्मी जैन, सुमति बंसल, वीणा जैन, मोनिका जैन, मीना जैन आदि उपस्थित थीं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!