शिवपुरी. सर्दी के मौसम में गरीबों की सेवा करने का पुण्य लाभ शहर की कई समाजसेवी संस्थाऐं अर्जित कर रही है लेकिन कपड़ा व्यापार संघ ने गरीबों की सेवा न केवल शिवपुरी शहर बल्कि अन्य आसपास के दर्जनों ग्राम-ग्राम पहुंचकर गरीबा महिला, पुरूष, वृद्ध व बच्चों को एकत्रित कर लाईन से कपड़े बांटकर सेवा का पुण्यमयी कार्य किया है। इस सेवा के चरण में कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता, सेवा प्रकोष्ठ प्रभारी विवेक पाठक, उपाध्यक्ष राजीव निगौती, नवीन भंसाली, सचिव विशाल भसीन, विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, गुड्डू भाईजी, पप्पू मंगल, विवेक मंगल, सोनू गुप्ता, अंकुर जैन, योगेश भंसाली सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण एकत्रित हुए और दो स्कूली बसो में हजारों वस्त्र भरकर जिले का भ्रमण किया।
संघ के अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता ने बताया कि जिले के ग्राम सुनाज, कम्हरौआ, करमई, अकाझिरी, बूढ़ाडोंगर, चितारा, मझेरा, सेसई आदि सहित अन्य आसपास के ग्रामों में आदिवासी बस्तियों में पहुंचकर कपड़ा व्यापार संघ ने वस्त्र बांटे। इसमें वीराजी बदरवास वालों की ओर से 300 जैकेट, 200 पेंट, 300 शर्ट, कमल फैंसी की ओर से 40 जोड़ी जूते, 51 जोड़ी कपड़े पेंट-शर्ट, स्वेटर के साथ-साथ 400 कंबल, 400 शॉल, 300 कार्डिगन, 300 पेंट-शर्ट, 300 पजामी, 400 साडियां 200 लॉअर, 2 हजार कानों की पट्टीयां, हाथ के ग्लब्स व हजारों की संख्या में सर्दी से बचाव के लिए मौजे वितरित किए गए। इस सेवा के भाव से सभी गरीब बस्ती के लोग व आदिवासी महिला-पुरूष खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। कपड़ा व्यापार संघ की ओर से आगे भी सेवा के यह कार्य नियत रूप से किए जाते रहेंगे।
1 comment:
welldone kapda vyapar sangh door daraj ke gaon me jakar lagbhag 4 lakh rupay ke kapde bant kar atyadhik prasansniya karya kiya hai. ye un samajswa ka dhindora pitne wale photo khichau sangthno ko ayina dikhane ke liye kafi hai. unhe sharm karke samajsewa ka natak band kar dena chahiye thebhaskar ko bhi farji samachar publish nahi karna chahiye.
Ramsewak sharma shivpuri
Post a Comment