कॉन्सटेबल (जी.डी.) के पदों की भर्ती परीक्षा 2012 हेतु आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी 29 दिसम्बर का.9- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सी.आई.एस.एफ, बी.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ, एस.एस.बी., आई.टी.बी.पी. एवं असम रायफल में कान्सटेबल में (जी.डी.) की भर्ती परीक्षा 2012 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 48 हजार 802 कॉन्सटेबलों की भर्ती की जाऐगी।
उपक्षेत्रीय निर्देशक श्री एस.के. शुक्ला से प्राप्त जानकारी अनुसार म.प्र. के लिए अनुमानित रिक्तियां 2000 होगीं। उक्त आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2012 है। कॉन्सटेबल पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 04 जनवरी 2012 को मैट्रिक या दसबी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं 01 अगस्त 2012 को आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच हो। कॉन्सटेबल की भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक मापदण्ड, शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा तथा शारीरिक परीक्षण शामिल है। आवेदन पत्र के साथ आवेदक को 50 रूपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, भूतपूर्व सैनिक के पुरूष अभियार्थी तथा सभी महिला अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन पत्र भरने के लिए सम्पूर्ण जानकारी आयोग की बेवसाईट http://ssc-cr.org/hindi/index.php एवं  विस्तृत जानकारी  रोजगार समाचार दिनांक 03 से 9 दिसम्बर के अंग से प्राप्त की जा सकती है। इन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन आयोग की बेबसाईट पर देखी जा सकती है।