शिवपुरी की पुलिस डायरी

0



पुराने विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट
शिवपुरी. देहात थानांतर्गत आने वाले पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में बीती रात्रि को कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते एक महिला के घर पहुंचकर उपद्रव मचाया और इतने से भी मन नहीं भरा तो इन सभी ने मिलकर महिला के साथ मारपीट कर दी जब महिला के साथ मारपीट होते हुए परिजनों ने देखा तो वह भी आगे आए लेकिन इस बीच सभी मारपीट करने वाले आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शबाना बेगम पत्नी साबिर कुर्रेशी उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी का बीते कुछ रोज से उनके समीप निवासरत सादिक, कल्ला, शबीना, जुलेखा से विवाद चला आ रहा था जहां बीती रात्रि को यह विवाद इतना बढ़ा कि सादिक व अन्य लोगो ंने मिलकर शबाना के घर उत्पात मचाना श्ुारू कर दिया और महिला के साथ मारपीट भी कर दी। जब महिला के पति व अन्य परिजन उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना को लेकर महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

युवक के साथ की लूटपाट

शिवपुरी. शहर में आए दिन होने वाली लूटपाट का शिकार एक राह चलता राहगीर हो गया। जहां बीती रात्रि को वह हवाई पट्टी क्षेत्र से होकर गुजर रहा था कि तभी पीछे एक बाईक पर सवार होकर तीन युवक आए और युवक के साथ छीना झपटी कर उसके पास रखे 500 रूपये नगद व सोने की चैन लूटकर भाग खड़े हुए। लूटपाट का शिकार बने युवक ने अपने साथ घटी घटना को लेकर पुलिस थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात लूट करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार शरीफ खां निवासी नीलगर चौराहा शिवपुरी बीते रोज रात्रि के समय हवाई पट्टी क्षेत्र से होकर अपने घर जा रहा था कि तभी कुछ दूरी पर पीछे से बाईक पर सवार होकर तीन युवक आए और आते ही शरीफ से छीनाझपटी करने लगे इस दौरान इन तीन बदमाशों ने शरीफ के पास रखे 500 रूपये नगदी व गले में पहने हुई सोने की चैन तोड़कर लूट ली और बाईक चुराकर शरीफ को धक्का देकर भाग खड़े हुए। अपने साथ हुई इस लूटपाट की घटना की रिपोर्ट फरियादी ने देहात थाना पुलिस में की है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


खोड़ में भिड़ी ट्रेक्टर-जीप, एक की मौत तीन घायल
शिवपुरी. जिले के खोड़ क्षेत्र में एक ट्रक व सवारी जीप की भिड़ंत में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी लाया गया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्ती में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरोमणी पुत्र कल्याण सिंह सोलंकी उम्र 50 वर्ष निवासी अमोला क्रेशर, शंकर लाल पुत्र घनश्याम दास आर्य उम्र 45 वर्ष निवासी शिवपुरी, खुमान पुत्र रामप्रसाद परिहार उम्र 30 वर्ष, सुरेश पुत्र रामदास जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी अमोला क्रेशर बीती शाम करीब 7:30 बजे एक सवारी जीप में बैठकर खोड़ खदान से अमोला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चकरानपुर के समीप एक ट्रेक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जीप में जोरदार टक्कर मार दी जिससे जीप में सवार शिरोमणी सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर मामला विवेचना में ले लिया है।

खेल-खेल में बच्चों ने किया रतनजोत का सेवन, हालत बिगड़ी 
शिवपुरी. जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नाबालिग बालकों ने खेल-खेल में रतनजोत के बीज का सेवन कर लिया जिससे बालकों की हालत बिगड़ गई जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार रेशमा उम्र 6 वर्ष, पूनम उम्र 7 वर्ष, सोनू उम्र 4 वर्ष पुत्रगण हजारी आदिवासी, सोनू उम्र 3 वर्ष, गोविन्द उम्र 5 वर्ष पुत्रगण रामप्रसाद आदिवासी, मायावती पुत्री गणेश आदिवासी उम्र 5 वर्ष, सोमदेव पुत्र रामनिवास, अरूण पुत्र कैलाश आदिवासी उम्र 5 वर्ष सभी निवासी इंदरगढ़ गत शाम घर के बाहर खेल रहे थे और इन बच्चों ने खेल-खेल में समीप में लगे रतनजोत के पेड़ से बीज निकालका उनका सेवन कर लिया। सेवन करने के कुछ समय बाद ही इन बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

युवक को रंजिश के चलते धुना
शिवपुरी. जिले के पिछोर थानांतर्गत आने वाले बड़ा बाजार क्षेत्र निवासी एक युवक को उसी क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते धुन दिया। हमलावर युवक  के साथ मारपीट कर भाग खड़े हुए। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पुत्र रामगोपाल सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ा बाजार पिछोर बीती शाम अपने घर के बाहर बैठा था इसी दौरान वहां पर छोटे, कल्ला अपने चार अन्य साथियों के साथ आ धमके और पवन के साथ रंजिशन अश£ील गाली गलौच करने लगे। पवन ने जब इस गाली गलौज का विरोध किया तो छोटे और कल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पवन के साथ मारपीट कर उसे धुन दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावार मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने पवन की रिपोर्ट पर उक्त हमलावरों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 404/11 पर धारा 451, 323,294,506,34 भादवि की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।

चौकसे धर्मशाला में लगी आग, हजारों का सामान खाक 
शिवपुरी. कोतवाली थाना क्षेत्र की फिजीकल चौकी अंतर्गत आने वाले छत्री रोड स्थित चौकसे की धर्मशाला के गोदाम में शुक्रवार-शनिवार की रात्रि को कुछ उत्पातियों ने सिगरेट फेंक दी जिसे वहां रखा टैंट व्यवसाईयों का हजारों रूपये का सामान जल कर खाक हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकसे की धर्मशाला के आसपास सांझ ढलते ही उत्पातियों का जमाबड़ा लगना शुरू हो जाता है और अंधेरा होते ही शराबियों की महफिलें भी जमने लगती है। वहीं शुक्रवार की देर रात इन्हीं उत्पातियों में शुमार कुछ लोगों ने चौकसे की धर्मशाला के गोदाम की एक खिड़की में रखी ईंटे हीटाकर वहां कोई बीड़ी सिगरेट फेंक दी जिससे गोदाम में रखे कन्हैया टैंट हाउस के कुछ गद्दे, तिरपालें व बिजली की कुछ केबलें जल गई। पुलिस ने मामला विवेचना में लेकर आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

पिकअप में घुसी बुलेरो, चालक घायल 
शिवपुरी. सुरवाया थाना अंतर्गत फोर लाईन हाईवे पर शुक्रवार की देर रात एक बुलेरो चालक ने सामने जा रही टमाटर से भरी पिकअप में टक्कर मार दी जिससे बुलेरो कार का चालक घायल हो गया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम बुलेरो क्रमांक एम पी 33 बीबी 0837 शिवपुरी से भौंती जा रही थी तभी रात करीब 8 बजे कार चालक अमर सिंह पुत्र जानकीदास कोली उम्र 22 वर्ष निवासी भौंती कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार सामने जा रही टमाटर से भरी एक पिकअप वाहन से जा टकराई। जिससे चालक अमर सिंह घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कार में सवार अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

सात आदतन अपराधी जिला बदर
शिवपुरी. जिला मजिस्ट्रेट श्री जॉन किंग्सली ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत जिले के सात आदतन अपराधी एवं सातिर किस्म के व्यक्तियों के विरूध जिला बदर की कार्यवाही की है। जिसमें पांच अपराधियों को 1 वर्ष के लिए और दो अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में थाना बैराड़ के ग्राम मारौरा खालबा निवासी विष्णु पुत्र संतचरण को, थाना कोतवाली शिवपुरी के संजय कॉलोनी निवासी लाला उर्फ राजकुमार पुत्र नक्टू प्रजापति को खनियाना निवासी मो. इरसाद खा पुत्र मो. रसीद खां को थाना खनियाधाना के गा्रम नंदनबाड़ा निवासी लालू उर्फ भूपेन्द्र पुत्र करनसिंह ठाकुर को, बूडर रोड़ खनियाधना निवासी गिन्नी राजा पुत्र विश्वमित्र पुत्र वीरेन्द्र ंिसह ठाकुर को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। जबकि नगर पंचायत करैरा सिरसोना निवासी संजीव कुमार पुत्र हजरत सिंह एवं थाना पिछोर के गा्रम सुजवाया के जगभान पुत्र वंशी लोधी को 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है।

जिला मजिस्ट्रट ने उक्त सातों व्यक्तियों को निर्देश दिये हैं कि तत्काल प्रभाव से जिला शिवपुरी एवं सीमाबर्ती जिले श्योपुर, गुना, ग्वालियर, मुरैना एवं जिला दतिया की सीमाओं से बाहर चले जायें तथा अपने निवास स्थान की सूचना प्रतिमाह रजिस्टर्ड डाक से कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट एवं सबंधित थाने को आवश्यक रूप से दें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।  

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!