कोलारस विधायक का सघन जनसंपर्क कार्यक्रम

0
शिवपुरी. मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से प्राप्त हो सके। इसी धारणा से कोलारस विधायक देवेन्द्र जैन द्वारा 2 जनवरी 2012 से 10 जनवरी 2012 तक विधानसभा क्षेत्र कोलारस के 60 ग्रामों का सघन भ्रमण किया जावेगा एवं रात्रिविश्राम भी ग्राम में किया जावेगा। सभी विभाग के मैदानी कर्मचारी-अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्राप्त समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 2 जनवरी 2012 को ग्राम खरैह में प्रात: 10 बजे, छावरा 11 बजे, राजापुर 12, मुढरी 1:30 बजे, अकोदा 3 बजे, खोराना 4 बजे, सीतानगर 5 बजे, ढकरोरा 6 बजे एवं रात्रि विश्राम, दिनांक 3 जनवरी 2012 को खासखेडा 10 बजे, विजयपुरा 11 बजे, बीजरी 12 बजे, देहरदागणेश 1 बजे, टपरियन 3 बजे, लगदा 4 बजे, लालपुर 5 बजे एवं रात्रि विश्राम, दिनांक 4 जनवरी 2012 को माढा 10 बजे, गणेशखेडा 11 बजे, सुनारी 12 बजे, अम्हारा 1 बजे, मथना 3 बजे, पगारा 4 बजे, मेघोनाडांग 5 बजे, कुटवारा 6 बजे एवं रात्रि विश्राम दिनांक 5 जनवरी 2012 को श्रीपुरचक्क 10 बजे, बघाोरिया 11 बजे, सिमलियाई 12 बजे, रिन्हाय 1:30 बजे, अटारई 3 बजे, डोढिया 4 बजे, ठाटी 5 बजे एवं रात्रि विश्राम दिनांबक 6 जनवरी 2012 को सुमैला 10 बजे, ईश्वरी 11 बजे, मांगरोल 12 बजे, अटलपुर 1:30 बजे, सेमरी 3 बजे, बांहगा 4 बजे, झूलना 5 बजे, बेरखेडी एवं रात्रि विश्राम दिनांंक 7 जनवरी 2012 को अंत्योदमेला बदरवास में शामिल रहकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही दिलायेंगे दिनांक 8 जनवरी 2012 को बडोखरा 10 बजे, खिरिया 11 बजे, हतनापुर 12 बजे, सेमरी 1:30 बजे, चंदोरिया 3 बजे, सांडर 4 बजे, बारई 5 बजे इसी प्रकार दिनांंक 9 जनवरी 2012 को घुरवार 10 बजे, रेंजाघाट 11 बजे, खजूरी 12 बजे, बकसपुर 1:30 बजे, सींगाखेडी 3 बजे, तिलातिली 4 बजे, चितारा 5 बजे एवं रात्रि विश्राम दिनांक 10 जनवरी 2012 को टुडियावद 10 बजे, केलधार 11 बजे, टोरिया 12 बजे, झाडेल, 1:30 बजे, रांछी 3 बजे, हिनोतिया 4 बजे, अटरूनी 5 बजे, भाटी 6 बजे इन ग्रामों में रहकर भ्रमण कर करेंगे। उक्त भ्रमण में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी भी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहेंगे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!