बिजली के लिए किसानों ने किया विद्युत मण्डल के डीई का घेराव

शिवपुरी- बारिश के समय हुई पर्याप्त बारिश के बाद भी आज वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को बिजली की जद्दोजहद से गुजरना पड़ रहा है इसके लिए बीते हफ्ते भर से बिजली न होने से परेशान लगभग आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों ने आज शनिवार को स्थानीय बाणगंगा पहुंचकर विद्युत मण्डल के डी.ई. खत्री का घेराव किया और पर्याप्त पानी न मिलने तक धरना व आन्दोलन पर बैठने की चेतावनी दी। तभी मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू व भाजपा नेता धर्मवीर रावत व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह रावत ने ग्रामीणों व कृषकों के बीच पहुंचे और डी.ई. श्री खत्री से चर्चा के बाद जल्द ही ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

बीते लगभग हफ्ते भर से बिजली के दर्शन को तरस रहे ग्रामीण अपने खेतों में पानी देने की तैयारी किए हुए थे लेकिन बिजली न होने के कारण कृषकों व ग्रामीणों की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी इस संदर्भ में बिजली विभाग व लाईनमैन को भी कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का उचित समाधान नहीं हुआ तो आज शनिवार को भाजपा नेता धर्मवीर रावत व ग्रामीण मण्उल अध्यक्ष धीरज सिंह रावत के साथ ग्राम ककरवाया, रायश्री, सतेरिया, मानकपुर, सुआखेड़ी व आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग दो सैकड़ा कृषक व ग्रामीण एकत्रित होकर शिवपुरी आए और बाणगंगा स्थित बिजली विभाग के डी.ई. श्री खत्री के कार्यालय का घेराव कर अपनी समस्याओं के निदान की मांग करने लगे। जब घटना की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू को लगी तो वह भी डी.ई.श्री खत्री से मिलने पहुंचे और प्रदेश शासन के आदेशों के मुताबिक ग्रामीणों को पर्याप्त 11 घंटे बिजली प्रदाय करने की बात कही जिस पर डीई श्री खत्री ने इस मांग को स्वीकारते हुए जल्द ही पर्याप्त विद्युत सुविधा प्रदाय की बात कही। इस समस्या के निदान पर ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन व आन्दोलन स्थगित कर दिया अन्यथा बिजली समस्या से जूझ रहे यह ग्रामीण बाणगंगा पर ही धरना प्रदर्शन की तैयारी में थे।