कल्पदु्रम महामण्डल विधान के समापन पर निकला भव्य जुलूस

शिवपुरी 21 नवम्बर का. श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जिनालय ट्रस्ट शिवपुरी द्वारा आयोजित कल्पदु्रम महा मण्डल विधान का समापन आज बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। जहां गजरथ यात्रा महोत्सव का नगर भ्रमण कराया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में जैन समाज के महिला पुरूष व बच्चों ने भाग लिया। कल्पदु्रम महामण्डल विधान के समापन अवसर पर जैन समाज के द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर तो कहीं पोहा व पेयजल पिलाकर इस जुलूस का स्वागत किया गया। साथ ही नगरवासियों को प्रसिद्ध आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज व विमर्श सागर जी महाराज का अशीर्वाद मिला। इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल भी मौजूद रहा जिसने जुलूस को शांति पूर्ण व उत्साह के साथ अपने गन्तव्य स्थल तक पहुंचाया।


विगत 12 नवम्बर से प्रारंभ हुए कल्पदु्रम महामण्डल विधान का आयोजन स्थानीय गांधी पार्क मैदान में किया गया। जहां विधान के समापन अवसर पर श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जिनालय पर कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण आचार्य श्री विराग सागर जी एवं विमर्श सागर जी महाराज के सानिध्य में किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क पहुंचकर समस्त जैन समाज द्वारा विधान मण्डल के समापन पर विधानाचार्य पं. भागचन्द्र झारियावाद द्वारा हवन पूजन कराया गया। इसके बाद विशाल जुलूस के रूप में गजरथ यात्रा निकाली गई। इस जुलूस में गजरथ पर सवार सौधर्म इन्द्र इन्द्राणी के लाभार्थी सौधर्म इन्द्र अजित चौधरी, भरत चक्रवती अजित अरिहंत फर्नीचर, धनकुवेर अजित तम्बाखू बाले एवं यज्ञ नायक सूरज प्रकाश जैन थे। इस जुलूस के शुभारंभ के साथ आचार्य श्री विराग सागर जी एवं विमर्श सागर जी ससंघ द्वारा शामिल हुए। जहां ढोल, नगाडे, बैण्ड की धुनों पर कल्पद्रुम महामण्डल विधान के समापन को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। गांधी पार्क से निकलकर न्यू ब्लॉक होते हुए माधव चौक चौराहा से निकलकर अस्पताल चौराहे से होते हुए जुलूस गांधी पार्क पहुंचा। इस जुलूस में युवतियों द्वारा डांडिया व युवकों द्वारा नाच गाकर विधान का उत्साह मनाया गया।
 
गजरथ यात्रा में की सेवा 
कल्पदु्रम महामण्डल विधान के दौरान निकाले गए जुलूस के रूप में गजरथ यात्रा का नगर भ्रमण कराया गया जिसका जगह-जगह जैन समाज ही नहीं बल्कि अजैनों द्वारा भी स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में पुलक जन चेतना मंच द्वारा न्यू ब्लॉक में पोहा वितरित किया गया तो वहीं माधव चौराहा व कोर्ट रोड पर जैन बन्धुओं द्वारा स्वल्पाहार के रूप में केले एवं पेयजल की व्यवस्था की गई। वहीं कोतवाली रोड स्थित सनराइज होटल के संचालक द्वारा बिस्कुट के पैकेट एवं पानी के पाउच व फल वितरण किया गया। साथ ही वीर सेवा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जुलूस में आचार्य श्री के चहुंओर सुरक्षा का घेरा बनाए रखा।
 
पुलिस ने धरे चार जेब कतरे 
श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन समाज द्वारा निकाले गए कल्पदु्रम महामण्डल विधान के समापन पर जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से लगी पुलिस की पैनी नजरों ने चार जेब कतरों को धर दबोचा। वहीं इन जेब कतरों की पुलिस ने तलाशी लेकर इन्हें पूछताछ के लिए थाने ले आए। जुलूस के शुरू से लेकर आखरी तक पुलिस बल ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को जिम्मेदारी से निभाया। इस व्यवस्था में स्वयं पुलिस थाना कोतवाली के नगर निरीक्षक दिलीप यादव अपने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।