कोलारस उपचुनाव: 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, सबके नाम देवेन्द्र

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस में उपनिर्वाचन हेतु आज (सोमवार को) 04 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र कोलारस के न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर श्री ए.आर.प्रजापति के समक्ष प्रस्तुत किए। नाम निर्देशन प्रस्तुत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र जैन, निर्दलीय देवेन्द्र सिंह पुत्र पहलवान सिंह, निर्दलीय  देवेन्द्र सिंह पुत्र मुन्नीलाल और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में देवेन्द्र सिंह पुत्र जसबंत सिंह शामिल है। अभी तक कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु 10 उम्मीदवार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर चुके है। 

जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2018 प्रात: 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक रहेगी। 07 फरवरी को प्रात: 11 बजे से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के न्यायालय कक्ष में जांच (समीक्षा) की जाएगी। 

09 फरवरी को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। नाम वापसी पश्चात चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों के लिए 24 फरवरी को प्रात: 08 बजे से अपराह्न 05 बजे के बीच मतदान होगा, 28 फरवरी 2018 को मतगणना होगी। मतगणना आईटीआई कोलारस में सम्पन्न होगी।