कुएं में से पानी खींच रहा था 7 वर्षीय मासूम, कुएं में गिरने से मौत

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम नारही में कल सुबह कुएं पर नहाते समय रस्सी और बाल्टी से पानी खींचने के दौरान एक सात वर्षीय बालक रस्सी के साथ खिंचता हुआ कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सात वर्षीय प्रशांत पुत्र महेंद्र आदिवासी घर के पास बने कुएं में सुबह 10 बजे नहाने के लिए गया था। जहां उसने अपने कपड़े उतारे और कुएं में पड़ी रस्सी और बाल्टी से पानी खींचने लगा। इसी दौरान वह बाल्टी में भरे पानी के वजन को सहन नहीं कर पाया और वह रस्सी के साथ घिसटता हुआ कुएं में जा गिरा और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। 

घटना के लगभग 4 घंटे बाद उसका पिता महेंद्र कुएं पर पहुंचा तो उसे प्रशांत के कपड़े रखे मिले और कुएं की बाल्टी भी नहीं दिखी जिस पर उसे शंका हुई और उसने कुएं में छलांग मार दी। जहां कुएं के तले में प्रशांत की लाश मिली। जिसे उसने बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी।