क्षेत्रीय समस्याओं को दूर नहीं किया तो सड़कों पर होगा आंदोलन: हरिओम रघुवंशी

कोलारस। सुबह 10 बजे शिवहरे निवास पर युवा नेता साँसद प्रतिनिधी हरिओम रघुवंशी, एवं सिंधिया फेन्स क्लब जिलाध्यक्ष पवन शिवहरे के नेतृत्व में युवक कोग्रेस की बैठक राखी गई जहाँ कोलारस, लुकवासा, रन्नौद, खरई अदि जगह के युवा कांग्रेस के साथियो ने शिरकत की जहाँ बीजेपी की विफलताओं पर चर्चा के साथ युवा कार्यकर्ताओ के साथ आगे की रणनीति तय की गई जिसके बाद सभी युवा कार्यकर्ताओ ने शिवहरे निवास से रैली निकालकर कोलारस अनुविभाग अधिकारी के नाम प्रभारी तहसीलदार धीरज परिहार के नाम ज्ञापन सौंपा।

कोलारस अपनी साफ छबि के कारण युवाओं में सबके चहिते माने जाने बाले जनपद पंचायत सांसद प्रतिनिधी हरिओम रघुवंशी के नेतृतव मैं सेंकडो कार्यकर्ताओ के साथ आज क्षेत्रिय समस्याओ को लेकर 4 मांगो लेकर अनुविभाग अधिकारी कोलारस को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अधिकारी और जनता के समक्छ युवा नेता हरिओम रघुवंशी ने बताया कि देहरदा तिराहे से ईशागढ मार्ग 8 माह से गडडो मैं तफदिल है आये दिन दुर्घटनाए हो रही है इसके बाबजूद प्रशाशन का ध्यान इस और नहीं है और उक्त रॉड पर अबैध रूप से टोल बसूला जा रहा है जो नियम विरुद्ध है अगर 10 दिन मैं मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो और गड्ढे नहीं भरे गए तो जाकर युबक कोंग्रेस द्वारा टोल फ्री कराया जायेगा।

अधिकारियो के समक्ष सिंधिया फेन्स क्लब जिलाध्यक्ष ने बताया कि फोरलाइन निमाड़ कार्य के चलते ठेकेदार के वाहन हाइवे से लगे ग्रामो से मिटटी ला रहे है जिससे प्रधानमंत्री सडक़े खुद रही है जिससे चलते नेशनल हाइवे के ठेकेदारों को सडक़े सुधारने के लिए आदेशित किया जाए।

पूर्व सांसद प्रतिनीधि बलवीर निवोरिया ने प्रशासन को आवगत कराते हुए कहा कि खरई टोल टेक्स नाके से ओवरलोड बाहनो को कार्या, दिघोधि, राई रोड, जगतपुर कोलारस होते हुए निकाला जा रहा है जिससे भारी वाहनों से सडक़े खऱाब हो रही है साथ ही साशन को कर की छति हो रही है अगर उक्त वाहनों को रोका नहीं गया तो युवा कोंग्रेस नाके पर जाकर धरना प्रदर्शन करेगी।

ज्ञापन मैं मुख्य रूप से युवा नेता यूथ कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनीधि हरिओम रघुवंशी, श्रीमंत सिंधिया फैंस क्लब जिलाध्यक्ष पवन शिवहरे, पूर्व सांसद प्रतिनीधि बलबीर निवोरिया, प्रबक्ता रफीक खान, जनपद सदस्य दिलावर हशन, जिला मीडिया प्रभारी इमरान अली, सोनू राजोरिया, राजकुमार रजक, श्रीनिवास धाकड़, विकास कुशवाह, भैय्यू रघुवंशी, प्रवेश रघुवंशी, रहीश शाह, हेमंत कुशवाह, बिट्टू पठान, गोलू गोड़, हरिओम जाटव, गजराज कुशवाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।