
कार्र्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत गीत रानी अग्रवाल व सुधा गुप्ता ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष किरण गुप्ता ने अपने कार्र्यकाल का प्रतिवेदन पढक़र सुनाया एवं नए कार्र्यकाल में महिलाओं व बच्चों के हितों के लिए शिविर लगाकर सेवाभावी कार्र्य करने की योजना बताई।
नवीन अध्यक्ष जेसी किरण गुप्ता को जेडव्हीसी अजय शर्र्मा ने शपथ दिलाई एवं किरण गुप्ता ने अपनी कार्र्यकारिणी को शपथ दिलार्ई। बच्चों के न्यू चेप्टर जेजे विंग के अध्यक्ष धु्रव गुप्ता व सचिव नवेली शिवहरे को बनाया गया।
नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष जेसी किरण गुप्ता, सचिव आशू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संध्या अग्रवाल, सह सचिव सुधा गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रियंका शिवहरे अंजली पलिया, रानी अग्रवाल व संचालक नंदा खण्डेलवाल, ममता वाथम, को शपथ दिलार्ईगर्ई। कार्र्यक्रम का संचालन मोना ढीगरा ने व आभार व्यक्त सचिव आशू अग्रवाल ने व्यक्त किया। मंचासीन अतिथियों में जेडएफएफ कविता सोनी, सीमा पलिया, अजय शर्मा जोन अधिकारी पंकज वेजल,मोना ढींगरा, हेमलता नहाटा, नीलम शिवहरे, मंचासीन थे।