प्रभारी कलेक्टर के खिलाफ मीडिया ने फूंका विगुल, धरना शुरू

शिवपुरी। प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या की कथित कार्र्यप्रणाली के खिलाफ पत्रकारों ने आज से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया। पत्रकारों का आरोप है कि प्रभारी कलेक्टर द्वारा आमजन से हिटलर शाही पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और पत्रकारों के साथ भी उनका व्यवहार सौहर्द पूर्ण नहीं है। सभी चार संगठनों द्वारा आयोजित यह धरना प्रभारी कलेक्टर के माफी मांगने तक जारी रहेगा। 

जानकारी के अनुसार पिछले चार पांच दिनों से पत्रकार सम्मान की लड़ार्ई लड़ते हुए आंदोलन कर रहे हैं। आज पत्रकारों ने सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट के सामने टेंट गाडक़र धरना देना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर सुबह से ही पत्रकारों का तांता लगा रहा जो दिनभर जारी रहा। यह धरना प्रदर्शन प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या के मीडिया पर लगातार अंकुश लगाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।