सीवर चैंबर मे मौत: 5 लोगो पर मामला दर्ज

शिवपुरी। विगत दिवस मीट मार्केट में चेंबर के गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद कंपनी को जिम्मेदार मानते हुए उसके 3 कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने के समाचार मिल रहे है। 

बताया गया है कि हमीद खान निवासी शिवपुरी, आरडी अग्रवाल निवासी मुरैना, एमके जैन निवासी संजय पाण्डवी निवासी मुरैरा और संजय पाण्डवी निवासी मुरैना के खिलाफ पर भादिव की धारा 304ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

विदित हो कि 100 करोड़ रुपये के सीवर प्रोजेक्ट में सुरक्षा मापदंडों की अनेदखी और लापरवाही के कारण शनिवार को सुबह 11.15 बजे मीट मार्केट में 30 फिट गहरे सीवेज के चे बर में जहरीली गैस से दम घुटने से हल्के उर्फ राजू पुत्र इतवारी बाल्मीकि उम्र 24 वर्ष निवासी बाडौर और कल्ला पुत्र तेजसिंह बाल्मीकि निवासी पिपरसा मुरैना की मौत हो गई थी।

इस मामले में रेस्क्यू कार्य में प्रशासन व पुलिस की लापरवाही सामने आई थी और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू कर दोनों के शवों को चे बर से बाहर निकाला था।