अवैध उत्खनन रोका तो, डिप्टी रेंजर को कूटा

शिवपुरी मायापुर थानांतर्गत ग्राम चरकोला में शुक्रवार को वन भूमि पर अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर रहे लोगों ने डिप्टी रेंजर को पीट दिया डिप्टी रेंजर उत्खनन की सूचना पर पहुंचे थे।

पुलिस ने डिप्टी रेंजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

वन अमले ने मौक पर उत्खनन करते हुए लोगों के पास से औजार और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त किए थे, लेकिन आरोपी वन अमले पर हमला करके वाहन भी छीन ले गए डिप्टी रेंजर आदित्य कुमार पुरोहित ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि वन भूमि की जमीन से कुछ दबंग पत्थर का उत्खनन कर रहे हैं सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचेए तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिय।

ग्राम चरकोला में स्थित वन भूमि से गांव के करण सिंह यादव जंडेल सिंह यादव, नीलम यादव, विजय यादव, अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर रहे थे इस बात की जानकारी खनियाधाना डिप्टी रेंजर आदित्य कुमार पुरोहित को लगी तो शुक्रवार का वह मय दलबल के कार्रवाई करने पहुंचे आरोपियों ने कार्रवाई के दौरान उनकी मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।