पूर्व मंत्री भैय्या साहब की गैस एजेंसी के गोदाम पर डकैतों का धावा

शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में आज सुबह 3:30 बजे गजोरा के पास स्थित गणेश गैस एजेंसी पर हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चौकीदार पर कट्टा अड़ाकर डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।

लुटेरे 92 सिलेण्डर और 50 रेग्यूलेटर लूटकर ले गए। वे अपने साथ मारूति युटीलिटी वाहन लाए थे। जिसमें उन्होंने इत्मिनान से सिलेण्डर भरे। लूटे गए सिलेण्डरों का मूल्य लगभग 2 लाख रूपये बताया जा रहा है। घटना के समय चौकीदार अकेला था।

बताया जाता है कि बदमाशों में से दो बदमाश अन्य साथियों के जाने के करीब एक घंटे तक वहां रूके और बाद में दोनों बदमाश वहां से  गए। जिसकी जानकारी बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर चौकीदार अनरत पाल ने एजेंसी मालिक संगीता लोधी और पुलिस को दी।

उक्त गैस एजेंसी कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मंत्री रहे और केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष भैय्या साहब लोधी की पुत्री संगीता लोधी की है। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 392 और 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एजेंसी संचालिका संगीता लोधी के भाई व पूर्व मंत्री भैय्या साहब लोधी के पुत्र दिनेश लोधी ने बताया कि आज सुबह 5 बजे चौकीदार अनरत पाल ने उन्हें डकैती की सूचना दी। जानकारी लगते ही वह एजेंसी पर पहुंचे। जहां उन्हें चौकीदार ने बताया कि रात्रि में हथियारों से लेस बदमाश एक लोडिंग वाहन के साथ वहां पहुंचे और उन बदमाशों में से दो बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया। जिससे वह डर गया।

जिसके बाद अन्य बदमाशों ने एजेंसी के ताले तोड़े और गोदाम में प्रवेश कर वहां रखे 65 घरेलू भरे सिलेण्डर और 27 खाली व 50 रेग्यूलेटर लूटकर ले गए। जबकि जिन दो बदमाशों ने चौकीदार को कब्जे में कर रखा था वह अन्य बदमाशों के चले जाने के एक घंटे तक वहां रूके और स्थिति भांपकर वहां से निकल गए। तभी बदमाशों के चंगुल से छूटे चौकीदार ने सभी लोगों को सूचना दे दी।