शिवपुरी में हुआ 61 प्रतिशत मतदान

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत शिवपुरी जिले की मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। शिवपुरी जिले देर शाम तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदात करने के लिए मतदाताओं की कतारे लगी हुई थी।

लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के पु ता इंतजाम किए गए थे। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी, बिजली और रै प जैसी मूलभूत सुविधाऐं जुटाई गई थी।

242 मतदान केन्द्रों पर भयमुक्त हुआ मतदान

कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर आर.के.जैन के निर्देशन में जिले की पांचो विधानसभाओं जिनमें करैरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर और कोलारस के सभी 1242 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया भयमुक्त माहौल में सुबह 7 बजे से आरंभ हुई। इस पहले सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच सभी मतदान केन्द्रों पर अ यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपोल कराया गया। मॉकपोल के बाद मतदान की विधिवत प्रक्रिया आरंभ हुई। लोकसभा चुनावों को लेकर इस बार मतदाताओं में भी कुछ अधिक उत्साह देखने को मिला। यही कारण रहा कि मतदान प्रक्रिया आरंभ होने से पहले और मॉकपोल के दौरान ही कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की मतदान के लिए कतारे लग चुकी थी। यही बजह रही कि जिले में सुबह के समय 7 से 8 बजे तक एक घण्टे की अवधि में 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था।

उत्साहपूवर्क मतदान का यह क्रम पूरे दिन निर्वाध गति से चलता रहा और इसी के परिणाम स्वरूप सुबह 9 से 11 बजे तक शिवपुरी जिले का मतदान प्रतिशत बढ़कर 22.87 तक जा पहुंचा। दोपहर 12 बजे तक शिवपुरी जिले में 27 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। एक घण्टे बाद दोपहर 1 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत बढ़कर 36 प्रतिशत तक हो चुका था। दोपहर के समय आंशिक रूप से मतदान प्रक्रिया पर प्रतिकूल मौसम का प्रभाव जरूर देखने को मिला लेकिन इसके बावजूद भी मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर जोश कम नहीं हुआ। लिहाजा शाम 4 बजे तक शिवपुरी जिले में 45 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इसके बाद भी अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ लगी हुई थी।

कोलारस के मतदाताओं में दिखा उत्साह

यदि शिवपुरी जिले की पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर डाले तो कोलारस क्षेत्र के मतदाताओं का मतदान के प्रति कुछ अधिक ही रूझान देखने को मिला। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक 44.07 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इनमें 52 प्रतिशत पुरूष और 34.07 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में भी उक्त समयावधि तक 43.42 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इनमें 48.47 पुरूष और 37.66 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार पोहरी विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक 46.36 प्रतिशत पुरूष मतदाता और 34.18 प्रतिशत महिला मतदाताओं के साथ कुल 40.80 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। पिछोर विधानसभा में भी 46.74 प्रतिशत पुरूष और 31.46 प्रतिशत महिला मतदाताओं को मिलाकर कुल 39.59 प्रतिशत मतदान हो चुका था। करैरा विधानसभा क्षेत्र में 41.83 प्रतिशत पुरूष और 28.02 प्रतिशत महिला मतदाताओं को मिलाकर 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

सभी विधानसभाओं में हुआ सामान्य मतदान

कुल मिलाकर शिवपुरी जिले में शाम 06 बजे तक 61 प्रतिशत तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इनमें करैरा विधानसभा क्षेत्र से 47.55 पुरूष और 34.18 महिलाओं को मिलाकर 41.44 प्रतिशत, पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 50.66 प्रतिशत पुरूष और 37.93 प्रतिशत महिलाओं को मिलाकर 44.85 प्रतिशत तथा शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में 54.43 प्रतिशत पुरूष और 44.25 प्रतिशत महिला मतदाताओं को मिलाकर 46.67 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इसी प्रकार पिछोर विधानसभा क्षेत्र में शाम 05 बजे तक 47.51 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। इनमें 54.36 प्रतिशत पुरूष और 39.73 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भी उक्त समयावधि के दौरान 49.05 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इनमें 56.47 प्रतिशत पुरूष और 39.77 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है।