आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है मयूर

शिवपुरी- मैं चाहता हू, कि आई ए एस अफसर बनकर परिवार, समाज से साथ पोहरी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करूं और इसके लिये मेरी मेहनत और शुभचिंतकों की दुआयें मेरे साथ है।

ये खयालात हैं पोहरी की उभरती प्रतिभा और समाज सेवी महावीर प्रसाद जैन, भाजमा नेत्री व यु.मं.कन्या0 प्रकोष्ठ की जिला संयोजक श्रीमती प्रतिभा जैन के होनहार पुत्र मयूर जैन के जिन्हों ने मा0शि0मं0 की हा0 से0 परीक्षा में पोहरी तहसील मे अव्वल दर्जा हासिल किया है। ऐसे ही उपलब्धि मयूर जैन हाई स्कूल परीक्षा मे हासिल की थी। खेल, संस्कृति एवं साहित्य के साथ विभिन्न विद्याओं मे दखल रखने वाले मयूर जैन ने पिछले दिनों एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिले में उपलव्धि हासिल होने पर जिलाधीश महोदय द्वारा 1000 रू के इनाम व प्रशस्ति पत्र के साथ उत्साह वर्धन किया।

शांति निकेतन हा0से0 स्कूल के छात्र मयूर जैन ने संचालक कृष्ण कुमार जैमिनी के दिशानिर्देशन मे शिक्षक उमेश कुशवाह के अथक प्रयास से 500 मे से 441 अंक हासिल किये है। जिसमे गणित विषय मे 100 मे से 99 अंकों के अलावा हिन्दी मे 90 अंग्रेजी मे 70 भैतिक 87, रसायन 75 अंक हासिल किये है। मयूर जैन की इस उपलव्धि पर जैन समाज पोहरी ने उन्हे सम्मानित करने का फैसला लिया है इस अवसर पर उन्हें वधाई देने वालों मे जैन समाज पोहरी के अध्यक्ष राजकुमार जैन, महावीर प्रसाद जैन शिक्षक, डॉ0 राजेश जैन, सतीश जैन, योगेन्द्र जैन, कैलाशचन्द्र जैन, शिवा जैन, वीरेन्द्र जैन, अनिल कुमार जैन तथा उमेश कुशवाह, राजेश चौरसिया, राजेन्द्र गोयल, अखिलेश जादौन, अमित जैमिनी सहित समस्त पोहरी नगरवासीयों ने उन्हे वधाई दी है।