त्योहारों के दौरान झांकी में अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने की अपील

शिवपुरी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से आयोजन स्थलों पर झांकियों की साज-सज्जा के लिये नियमानुसार अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने की मांग की है तथा जानकारी दी है कि अस्थाई कनेक्शनों की बिलिंग घरेलू दरों पर ही की जावेगी।

विद्युत प्रदाय मीटर के हिसाब से होगा जिसके अनुसार भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी मध्यक्षेत्र विद्युत कम्पनी के निकटवर्ती कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही अपील की गई है कि झांकियों और उत्सव के पंडलों में जो तार और बल्ब इत्यादि विद्युत उपकरण लगायें अथवा उनका उपयोग करें वे भी मानक स्तर के हों, कमजोर अथवा घटिया स्तर के न हों जिनके कारण किसी भी दुर्घटना की सम्भवना न हो। धार्मिक त्योहारों पर विद्युत चोरी न करने की अपील शंाति समिति के सदस्यों के द्वारा भी जन सामन्य से की गई है।