क्षत्रिय महिलाओं ने की दुबे परिवार की सहायता

शिवपुरी. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई द्वारा समाजसेवा व जनसेवा के कार्यों को नित प्रतिदिन आगे बढ़ाने के लिए प्रतिमाह मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें महासभा की महिला पदाधिकारी व सदस्यों के बीच विचार-विमर्श उपरांत समाजसेवी जनसेवा के कार्यों को किए जाने पर सहमति होती है। इस बार यह बैठक श्री खेड़ापति कॉलोनी में निवासरत महासभा की रतन राठौड़ के निवास पर आयोजित हुई।


जिसमें महासभा की संभागीय प्रभारी सुमन कुशवाह व मुन्नी चौहान के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल हुई। बैठक में सभी ने मिलकर अहीर मोहल्ला निवासी स्व.पंकज दुबे के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में उनके बच्चों को स्कूली डे्रस, किताबें, बैग व विद्यालयीन शुल्क जमा कर इस परिवार को सहायता प्रदान की। साथ ही आगामी समय में वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर व शासकीय विद्यालयों में पंखे दान करने पर भी सहमति बनी।

समाजसेवा व जनसेवा के कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की संभागीय प्रभारी श्रीमती सुमन कुशवाह, मुन्नी चौहान के निर्देेशन में मासिक बैठक का आयोजन महासभा की श्री खेड़ापति कॉलोनी स्थित रतन राठौड़ के निवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में ही स्व.पंकज दुबे परिवार के असहाय बच्चे हर्षिता दुबे व तन्मय दुबे को स्कूली डे्रस, किताबें बैग सहित विद्यालयीन शुल्क महासभा द्वारा वहन किया गया। 

इस अवसर पर महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान भी मौजूद थी जिन्होंने इस समाजसेवी गतिविधि की प्रश्ंासा करते हुए क्षत्रिय महिलाओं को संबेाधित किया और कहा कि निश्चित रूप से यदि हम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करा सकें तो यह आने वाला भविष्य हम पर गर्व महसूस करेगा। बैठक में सरिता चौहान, मनोरमा भदौरिया, लक्ष्मी परिहार, सपना परिहार, सेानू गौर, मीरा कुशवाह, संगीता चौहान, ममता राठौड, आराधना पुण्ढीर, साधना सोलंकी, संध्या बघेल, मधु राठौड, रमा कुशवाह, कमलेश चौहान, कुसुम गौर, सुनीता गौर, अमिता जादौन, आराधना पुण्ढीर, ममता सेंगर, मीरा सिकरवार, अल्का कुशवाह, ऊषा राजावत, शशि परिहार, साधना सेंगर, मुन्नी परिहार, मंजू भार्गव, मीरा सिकरवार, सपना तोमर, मंजू तोमर, रामकली तोमर, माण्डवी सिंह, सोनम सिंह राठौड, आशा चौहान, आदित्या कुशवाह, नीता कुशवाह  शामिल हुई। बैठक में सभी महिलाओं ने शासकीय विद्यालय तानपुर में नि:शुल्क पंखे दान करना, वर्षाकाल को देखते हुए आगामी समय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व पौधारोपण करने पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा जल्द ही बनाकर इन्हें पूरा किया जाएगा। आगामी बैठक के रूप में 21 अगस्त की घोषणा हुई।