आयोग के अध्यक्ष कबीरपंथी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

शिवपुरी 25 नवम्बर। म.प्र.राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी ने कल जिला चिकित्सालय शिवपुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से शासन से मिलने वाली सुविधाओं एवं चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली और चिकित्सालय के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.बी.प्रजापति, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. गोविन्द सिंह सहित चिकित्सीय स्टाफ साथ था।


श्री कबीरपंथी ने कल अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला सर्जीकल वार्ड, एस.एन.सी.यू., प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात वार्डों में भर्ती मरीजों से चर्चा कर चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली साफ-सुथरी चादरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें, पर्याप्त मात्रा में चादरों की व्यवस्था रखी जाए, जिससे  आवश्यकतानुसार चादरों को बदलने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने वार्डों में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन ने मरीजों को चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली औषधि एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी दी।