MPPSC, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024( State Service Exam 2024) के संबंध में शुद्धिपत्र(Corrigenm) जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुद्धि पत्र क्रमांक 01/4023 दिनांक 30 जनवरी 2024 द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति हेतु राज्य सेवा परीक्षा 2024 का विज्ञापन क्रमांक 4023 दिनांक 30 दिसंबर 2023 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था।
MPPSC SSE 2024 पदों की संख्या बढ़ाई गई
इस विज्ञापन में उल्लेखित रिक्त पद विवरण विभाग से प्राप्त मांग पत्र अनुसार निम्नअनुसार संयोजित कर दिए गए हैं जिसके फलस्वरुप द्वितीय श्रेणी राजपत्रित एवं तृतीय श्रेणी कार्यपालिक के पद के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2024 में पूर्व विज्ञापित 60 पदों में उपरोक्त 50 पदों को सम्मिलित करने के बाद अब रिक्त पदों की संख्या 110 हो गई है। MPPSC कैंडीडेट्स की सुविधा के लिए कुल रिकत्तियों की वर्ग वार संख्या एवं विभिन्न श्रेणियां में आरक्षित पदों की संख्या का विवरण पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
MPPSC SSE 2024 - Direct Link Download Corrigendum
Social Plugin