SHIVPURI NEWS- कानूनी शिक्षा शिविर का आयोजन

0
शिवपुरी।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को ग्राम बांसखेड़ी में विधिक साक्षरता (कानूनी शिक्षा) शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तृतीय जिला न्यायाधीश श्री विवेक शर्मा ने की। उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं ग्राम वासियों को बताया कि प्रत्येक युवा को राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान का सम्मान, संविधान का पालन, राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखने, राष्ट्र रक्षा के लिए तत्पर रहने, वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन बनाए रखने में अपने मौलिक कर्तव्यों के माध्यम से देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। इसके साथ ही श्री शर्मा ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समितियों के कार्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार ने उपस्थित लोगों को विवादों के वैकल्पिक समाधान हेतु मेडिएशन, लोक अदालत, नालसा फ्री लीगल एड एप, एल्डर लाइन वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारों आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री आर.के.सिंह ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती संपत बाई जाटव, पंचायत समन्वय अधिकारी श्री मुकेश पाराशर, पंचायत सचिव श्री कैलाश चंद्र वर्मा, रोजगार सहायक श्री राजू धाकड़, प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ी के प्राचार्य श्री जयकुमार सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!