शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान आज हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 24283 बच्चों भाग लेना था लेकिन 22802 बच्चे ही उपस्थित रहे वहीं 1481 छात्र अनुपस्थित रहे। शिक्षा विभाग नकल प्रकरणों को रोकने के लिए बनाए गए पैनल के माध्यम से दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। जिनमें शासकीय उ.मा.वि.सिरसौद में अनुक्रमांक 191635233 के छात्र को पर्यवेक्षक द्वारा एवं अनुक्रमांक 191601019 के छात्र को डाईट के प्राचार्य द्वारा नकल करते हुए दबोचा जिस पर विभागीय कार्यवाही की गई।