शिवपुरी। एलएसजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई जा रही है। प्रतिदिन अनेक प्रकार से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता के इस क्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकत्रिक होकर समूह में अपने-अपने परिचय पत्र हाथ में लेकर 12 मई को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर मतदान करने के लिए सपथ ग्रहण की। और प्रतिज्ञा की कि हम स्वयं मतदान करेंगे और अन्य मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर स्वीप गतिविधि सहयोगी श्याम बिहारी वर्मा सरल ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वीप गतिविधियों के लिए मोडीवेट करते हुए पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह द्वारा प्रदत्त साप्ताहिक कलेण्डर की गतिविधि रूपरेखा प्रोफेसर जीएस गिल से मिलकर तैयार की। इस कार्य में महाविद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
Social Plugin