कोलारस। कोलारस विपणन सहकारी संस्था का आज निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें श्रीमती जयंती दांगी पचावली अध्यक्ष पर चुनी गई इस चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी की इस चुनाव को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जानकारी के अनुसार मार्केटिंग सोसायटी संस्था कोलारस के प्रथम चरण के चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव कराने की प्रक्रिया जारी थी कि लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता लागू हो जाने के चलते आगे की आगे की चुनाव प्रक्रिया स्थिगत कर दिए जाने को लेकर ग्वालियर उच्चन्यायलय में की गई अपील उपरांत हाईकोर्ट ने 04 सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के आदेश मप्र सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल को दिए थे।
जिसके उपरांत द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है, अब प्रथम चरण के चुनाव में निर्विरोध चुने गए 07 सदस्यों द्वारा मार्केटिंग अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित अन्य प्रतिनिधियों द्वारा आज चुनाव किया गया जिसमें कोलारस मार्केटिंग के हुए निर्विरोध चुनाव श्रीमती जयन्ती प्रहलाद दांगी बनी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शारदा सुरेश रावत के अलावा सात सदस्यीय समिति गठित की गई इस प्रक्रिया के सूत्र धार भाजपा के वरिष्ठ नेता रामस्वरूप रावत रिझारी रहे।
Social Plugin