शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में एक युवक छत्रपाल सिंह पुत्र मेहरबान सिंह गुर्जर निवासी बसई केलधार को गोली मारने के मामले में चार सगे भाईयों पर हत्या प्रयास का मामला कायम किया गया है। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है।
फरियादी छत्रपाल सिंह गुर्जर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात 7 से 8 बजे के बीच जब वह खेत पर मौजूद था तभी भाईसाहब उर्फ वीरेंद्र, हलकईयां, वीरू, मोहबतसिंह ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ गाली गालौच करना शुरू कर दी। इसके बाद भाईसाहब ने कट्टे से गोली चला दी जो उसके पैर में लगी। फरियादी का कहना है कि उसने डायल 100 पर रात 11 बजे सूचना दी और पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।