शासकीय सेवकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर आश्रितों को मांगी पुरानी पेंशन | Shivpuri News

0
शिवपुरी। पुलवामा में शहीद हुये CRPF के जवानों के लिये कर्मचारियों ने श्रद्धांजली सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रद्धांजलि सभा में कर्मचारियों ने आक्रोष व्यक्त करते हुये सरकार से कड़े कदम शीघ्र उठाये जाने की मांग की। साथ ही जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के लिये भी समर्थन दिया। आतंकवादी हमले की कर्मचारियों ने भारी निंदा की है। दुख की इस घड़ी में कर्मचारी जगत शहीदों के परिवारों के साथ है। आवश्यकता पड़ने पर वह देश के हर निर्णय के साथ हैं, अब निर्णय निर्णायक हो। श्रद्धांजलि सभा में कर्मचारियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया तथा श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि शहीदों को दी। 
  
श्रद्धांजलि सभा के बाद कर्मचारियों ने NMOPS के प्रदेश स्तरीय आंदोलन के क्रम में जिलाधीश शिवपुरी की ओर से नायब तहसीलदार मनोज गरवाल को राश्ट्रीय पेंशन बहाली संगठन केराजकुमार सरैया एवं NMOPS के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य मनमोहन जाटव ने ज्ञापन सौंपा। माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित यह ज्ञापन 2004 के बाद बंद पड़ी पुरानी पेंशन कर्मचारियों को शीघ्र बहाल किये जाने के लिये राष्ट्रीय पेंशन बहाली संगठन, अध्यापक सविंदा शिक्षक संघ, आजाद अध्यापक संघ, अध्यापक कांग्रेस, कर्मचारी कांग्रेस, अपाक्स संघ, न्यायालयीन कर्मचारी संघ, राज्य अध्यापक संघ, राज पत्रित अधिकारी संघ, म.प्र. सहायक पशु चिकित्सा संघ, रोजगार सहायक संघ आदि के समर्थन से नायब तहसीलदार को दिया। 

कर्मचारियों की मांग है कि कर्मचारियों से पहले सरकार सैनिकों को पुरानी पेंशन बहाल करे जिन्हे नवीन पेंशन दी जा रही है। कर्मचारियों की श्रद्धांजलि सभा में जनक सिंह रावत, राजकुमार सरैया, मनमोहन जाटव, सुनील वर्मा, विपिन पचैरी, अरविन्द सरैया, अमरदीप श्रीवास्तव, केपी जैन, राजीव भार्गव, दुबे जी बाथम, कैलाश सिंह रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, राकेश भटेले, प्रकाश पाण्डेय, शशिकांत धाकड़, मोहम्मद रासिद, मोहन शुक्ला फौजी, राजेश चैरसिया, महावीर मुदगल, संजय रावत, राजेष सोनी, दिनकर नीखरा, विनोद श्रीवास्तव, रामकृश्ण रघुवंशी, यादवेन्द्र चैधरी, एमएस राजपूत, राकेश खरे, वीरेन्द्र रावत, अरूण शर्मा, गजेन्द्र धाकड़, मनोज बाथम, सुल्तान आदिवासी, सुनील शर्मा, भास्कर जग्गा, वंटी सिकरवार, विजय सिंह जाट, अवधेश श्रीवास्तव, नीलम गुर्जर, संतोश श्रीवास्तव, पवन शर्मा, सुरेश रावत, मनोज शर्मा, मुकेश रावत, संदीप कुलश्रेश्ठ आदि शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!