शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही लोकसेवा केन्द्र से डिजीटल जाति प्रमाण पत्र बनवाकर महाविद्यालय में उसकी प्रति जमा करना होगी। महाविद्यालय के डॉ. गुलाब सिंह जाटव ने बताया कि अनु. जाति एवं जनजाति के छात्र मानसिंह भोज के पास और पिछड़ा वर्ग के छात्र श्री कुर्रेशी को अपने-अपने डिजीटल जाति प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करें। इसके अभाव में छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हो सकेगी। यहां बता दें कि इससे पूर्व छात्रवृत्ति के फार्म को आधार से लिंक कराने के निर्देश जारी किए गए थे।
Social Plugin