शिवपुरी। गुणवत्ता नियंत्रण हेतु जिले में गठित नियंत्रण दल द्वारा गतमाह मैसर्स सांवरिया किसान भंडार प्रो. सोनू वर्मा एबी रोड कोलारस के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने एवं स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने के कारण संबंधित अनुज्ञप्तिधारी की अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है। अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक कृषि ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने एवं दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने के कारण अमान्य कर कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 14 (ख) के स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर मैसर्स सावंरिया किसान भण्डार प्रो. सोनू वर्मा एबी रोड कोलारस को जारी अनुज्ञप्ति क्रमांक-07/2018-19 को निलंबित किया गया है।
Social Plugin