पेंशन बहाली आंदोलन: केन्द्रीय मंत्री तोमर के आश्वासन के बाद कर्मचारियों का अनशन स्थगित | Shivpuri News

शिवपुरी। पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों को पुनः बहाल करने के लिये चलाये जा रहे राष्ट्रीय आंदोलन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है। कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल कराने के लिये 28 जनवरी से 1 फरवरी तक राज्यवार क्रमिक अनशन पर थे। 

आंदोलन के दौरान कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनके निज निवास पर मिला, मुलाकात के दौरान माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा सौंपा गया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने प्रतिक्रिया देते हुये कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया तथा सरकार के समक्ष शासकीय सेवकों की मांग रख विचार करने की बात कही। 

आश्वासन के बाद अनशन स्थगित कर दिया गया है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय कुमार बंधु, मध्यप्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष के साथ शिवपुरी जिलाध्यक्ष जनकसिंह रावत, मनमोहन जाटव आदि उपस्थित थे।

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन अब प्रदेश स्तर पर तेज करने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय कुमार बंधु ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है। अव यह आंदोलन मध्यप्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में तेज किया जायेगा। जिसकी रूपरेखा शीघ्र ही तैयार की जायेगी। 

पेंशन बहाली आंदोलन के संयोजक केपी जैन, राजेश सोनी, वीरेन्द्र रावत, राकेश खरे, विनय रावत, रवि चौधरी, सुल्तान आदिवासी, महेश सोनी, सुखदेव जाटव, मनोज बाथम, हाकिम यादव, आदि ने सभी शासकीय सेवकों से संगठित रहने की अपील की है।