शिवपुरी। आज शहर के तात्याटोपे ग्राउण्ड में ठाकुर बाबा मित्र मंडल द्धारा आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का जोरदार आतिशबाजी के साथ शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मार्लापण कर किया गया। उसके बाद इस किक्रेट के टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मीडिया प्रभारी विजय शर्मा बिंदास ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर कर टॉस कराया। यह टॉस रायॅल टाईगर ने जीता। टॉस के बाद ग्राउण्ड पर सभी खिलाडियों ने पुलवामा में हुए आंतकी हमले के शहीदों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी।
उसके बाद इस मैच के प्रारंभ होने से पहले राष्ट्रगान गाया। उसके बाद टॉस हारकर बैंटिंग करने उतरी यंग बॉयस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 164 रन का लक्ष्य दिया। उसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल टाईगर महज 120 रन पर सिमट गई। इस मैच के मैन आफ द मैच का किताब बिक्रम ठाकुर को मिला। जिन्होंने 46 रनों के साथ साथ 1 विकेट भी झटका। मीडिया प्रभारी सतेन्द्र उपाध्याय ने लगातार 3 छक्के लगाने पर 200 रूपए का नगद पुरूस्कार दिया।
इस मैच के दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता सोनू कुशवाह, भौंती थाना प्रभारी सतीश चौहान, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खान, पत्रकार सेमुअल दास, सुनील व्यास समाजसेवी शरीफ खान आयोजक जीतू ठाकुर, संदीप तोमर, मोंटू तोमर, टिंकल शर्मा, शरीफ राईन, शिवा धाकड, शिवम सेंगर, आदित्य परिहार, कमल सिंह बाथम शेरा, शनि पाठक, आशु दुबे सहित समस्त ठाकुर बाबा मित्र मंण्डल के सदस्य उपस्थिति रहे।