थानों पर स्टाफ की कमी: लाईन में पड़े तीस आरक्षकों को किया पदस्थ | Shivpuri News

0
शिवपुरी। जिले के विभिन्न थानों में लंबे समय स्टाफ की कमी को लेकर थाना प्रभारियों की मांगों को एसपी राजेश हिंगणकर ने स्वीकार करते हुए पुलिस लाइन में कार्यरत तीस आरक्षकों की अलग अलग थानों में पोस्टिंग करने के निर्देश जारी कर उन्हें तुरंत थानों में हाजिरी देने का आदेश दिया है जिन थानों में स्टाफ की कमी थी उनमें सिटी कोतवाली, फिजिकल,, पिछोर, दिनारा, करैरा, तेंदुआ, नरवर सुरवाया, छर्च,  सहित अन्य थाने शामिल हैं। 

जिन आरक्षकों को लाइन से थानों में पदस्थ किया गया है उनमें कोतवाली पहुंचाये गये आरक्षकों में मनोज कतरोलिया, पवन व सलमान खान शामिल हैं। जबकि करैरा थाने में लोकेंद्र, संतोष पाठक की पदस्थापना की गई है। शायल खान और माधव बाथम नरवर थाना, बलवीर बघेल दिनारा, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र अमोला, दशरथ सिंह सुरवाया, सदन भिलाला, मेवाराम जाटव पोहरी, सुखवीर सिंह छर्च, विजय शर्मा तेंदुआ, माधव शंकर, प्रियतम सिंह, श्याम शर्मा पिछोर, भंगडिय़ा भिलाला, बनवारी भिलाला, अरूण मेवाफरोश खनियाधाना, रोहित उपाध्याय, कमल गुर्जर, सुनील खराडे भौंती, योगेंद्र सिंह, रामलक्ष्मण, संजय जाटव मायापुर, रमाशंकर मांझी दिनारा, सोनू अग्रवाल फिजिकल, जयसिंह यादव को करैरा भेजा गया है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!