सहाब! हमें पता नहीं और हम 20-20 हजार के कर्जदार हो गए | Shivpuri News

शिवपुरी। आज कलेक्टर कार्यालय में ग्राम पंचायत परीच्छा के तीन लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करते हुए कहा है कि आज जब वह ग्राम पंचायत कार्यालय पर पहुंचे तो वहां चस्पा सूची में अपना नाम देखकर चौक गए। सूची में उनके नाम 20 20 हजार रूपए का कर्जा जिला सहकारी एवं मर्यादित बैंक की ओर से जारी किया गया है। जबकि उन्होंने आज तक बैंक से कर्जा नहीं लिया। 

आज परीच्छा से आए ग्रामीण हरज्ञान जाटव पुत्र श्री कन्नू जाटव,कल्ला जाटव पुत्र गणेशी जाटव और सेवक पुत्र रामस्वरूप जाटव निवासी परीच्छा ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा है कि उन्होने आज तक कोई कर्जा नहीं लिया है लेकिन सेवा सहकारी संस्था ने उनके नाम मनगंणत तरीके से जोडकर उन्हें 20 20  हजार रूपए का कर्जदार बना दिया है। इस मामले में पीडितों ने दोशियों पर कार्यवाही की मांग की है।