शिवपुरी। कुछ खटटी मिठठी यादो के साथ सन 2018 कि विदाई हो गई। सन 2019 का स्वागत के लिए हम बाहे पसारे खडे हैं। सन 2019 में शिवपुरी शहर की दशा बदलेगी। सबसे पहले अधूरे पडे प्रोजेक्टो में 17 किमी लम्बा नए फोरलेन बायपास की बडी सौगात शहर को मिलने जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि ग्वालियर-शिवपुरी। के बीच नई फोरलेन सडक के साथ शिवपुरी शहर से बाहर नया फोरलेन बायपस बनाया गया है। हालांकि बायपास का काम बहुत पहले ही हो चुका था। 220केवी हैवी हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग में देरी और बरसात में बायपास सड़क डैमेज हो जाने की वजह इसे चालू नहीं किया जा सका। अब रेलवे के दो बड़े ओवर ब्रिज की टेस्टिंग के साथ ही फोरलेन बायपास पूरी तरह हैवी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
इससे शिवपुरी शहर को हैवी ट्रेफिक के निजात मिल सकेगी। नए फोरलेन के बायपास को जनवरी 2019 में शुरू होने की खबर आ रही हैं, नए बायपास के शुरू होने से शहर की सीमाए बढ जाऐगी।
Social Plugin