मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन में आने वाले समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारी नियुक्त | Shivpuri News

0
शिवपुरी। मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एवं आने वाले समस्याओं के निराकरण एवं मार्गदर्शन हेतु जिले में 24 अधिकारियों को जवाबदेही सौपी गई है। 

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि अपर कलेक्टर शिवपुरी मो. 7587967401, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मो. 7999456315, उपसंचालक कृषि मो.9826224385, उपायुक्त सहकारिता मो. 8120529181, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 9425340450, कॉमर्शियल बैंक शिवपुरी के अग्रणी बैंक प्रबंधक मो.7974980625, नाबार्ड शिवपुरी के जिला विकास प्रबंधक 9131209612, उद्यान विभाग के सहायक संचालक मो. 7999305602, सूचना विभाग के जिला सूचना अधिकारी मो. 7000188795, भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक मो.8109757454, अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी मो. 8839263190, अनुविभागीय अधिकारी पोहरी मो. 8269549393, अनुविभागीय अधिकारी कोलारस मो. 8290018823, अनुविभागीय अधिकारी करैरा मो. 9406571517, अनुविभागीय अधिकारी पिछोर मो. 8959857004, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी मो. 9131494304, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी मो. 9753010895, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवर मो.9826263279, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोलारस मो.7000056219, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदरवास मो. 9425976522, मुख्य कार्यपालन अधिकारी करैरा मो.9425069119, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिछोर मो.8839875618, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खनियांधाना मो. 7692831995 पर संपर्क कर सकते है।

योजना की मोनीटरिंग हेतु 104 नोडल अधिकारी बनाए
मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना में 104 अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए है। यह अधिकारी योजना में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय एवं बैंक शाखा समिति में आधार सीडेड फसल ऋण खातों की संभावित पात्र किसानों की हरी सूची एवं गैर आधार सीडेड सफेद रंग की सूची पोटर्ल से प्राप्त कर चस्पा कराए जाए। यह सूचियां बैंक शाखा एवं समितियों द्वारा समस्त आवश्यक जानकारियां अपलोड करने के उपरांत ही चस्पा होंगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!