शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि शहर के देहात थाना क्षेत्र के देहात थाने के सामने अहीर मौहल्ले में किराए के मकान में रहने बाले एक परिवार में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की भनक परिजनों को घर लौटने पर लगी। परिजनों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचें उतारा। अब पुलिस ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस इस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रीति पुत्री महेन्द्र लोधी उम्र 23 साल निवासी थैरैटा थाना करैरा अहीर मौहल्ला देहात थाने के सामने किराए के मकान में रहती थी। परिवार शिवपुरी में रहकर मजदूरी करता था। आज सुबह म्रतिका के परिजन मजदूरी करने गए तो युवती ने अपने घर की अंदर से कुंदी लगाकर फांसी लगा ली।
जब परिजन लौटकर आए और गेट बजाए तो गेट नहीं खुल रहे थे। जिसपर परिजनों ने गेट तोडकर देखा तो प्रीति फांसी पर झूल रही थी। इस मामले की सूचना पर एफएसएल प्रभारी डाक्टर हरीसिंह बरहारिया भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Social Plugin