शिवपुरी। बीते रोज शहर के देहात थाना पुलिस ने आदतन आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। उक्त आरोपी पर कलेक्टर कार्यालय में जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। इस कार्यवाही के बाद आरोपी शहर में खुलेआम घूम रहा था। जिस पर पुलिस ने इस आरोपी को दबौचकर उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि देहात थाना क्षेत्र के तारकेश्वरी कॉलोनी में निवासरत आरोपी शान पुत्र राजू खान उम्र 20 साल शहर के सुभाषपार्क के पास सांची के स्टॉल पर खडा है। उक्त आरोपी पर जिला बदर का आरोप के चलते शिवपुरी जिले की सीमा में घुसने पर बैन लगा दिया था। लेकिन उक्त आरोपी शहर में फिर किसी वारदात को देने की नियत से घूम रहा था।
जिस पर देहात थाना पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 188 भादवि मध्यप्रदेश रासुका 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही को अंजाम देकर कोर्ट में पेश किया। जहां से माननीय कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया
Social Plugin