शिवपुरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार.प्रसार एवं किसानों को जानकारी देने के उद्देश्य से एचडीएफसी इरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रचार रथ को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पीण् ने बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कृषि उपसंचालक आरएस शाक्यवार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य बीमा संरक्षण प्रदान करना है जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओंए कीटों और फसल की बीमारियों पर नुकसान से सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि गेहूंए चनाए सरसों पटवारी हल्का स्तर और मसूर जिला स्तर पर बीमा के लिए अधिसूचित फसल है।
ऋणी एवं अऋणी कृषकों हेतु बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2019 है। अऋणी कृषकों को बीमा कराने के लिए भू.अधिकार पुस्तिकाए आधारकार्डए बैंक पासबुक बुवाई प्रमाण.पत्र आवश्यक होंगे। अऋणी कृषक जिस बैंक में उनका बचत खाता है,वहां पर या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर बीमा करा सकते है।
Social Plugin