शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया के पास से आ रही है। जहां आज सुबह पुलिस को एक लाश मिली। इस लाश की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाक्त की। पुलिस ने अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार श्रीलाल कुशवाह उम्र 50 साल निवासी मनियर अपने घर से चाय पीने की कहकर निकले थे। लेकिन रात्रि में लौटे नहीं। सुबह ककरवाया से पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे किनारे एक अज्ञात लाश पडी हुई है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाक्त की तो सामने आया कि यह लाश श्रीलाल कुशवाह निवासी मनियर की है।
पुलिस ने लाश को उठावाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने म्रतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी मिली है कि उक्त अधेड का जमींन को लेकर किसी से विबाद चल रहा था। इस आधार पर पुलिस जमीन के विबाद से जुडे लोगों से पूछताछ कर रही है।
Social Plugin