शिवपुरी। इन दिनों पोहरी क्षेत्र में चोरों की नजर ट्रेक्टरों पर है। अभी हाल ही में जिले के बैराड थाना क्षेत्र के झलवासा गांव से एक युवक का ट्रेक्टर चोरी हो गया था। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही थी कि तभी खबर आई कि उक्त चोरों ने दूसरी वारदात को अंजाम ग्राम मालवर्वे में दिया है। जहां चोरों ने घर के बाहर रखे एक ट्रेक्टर को चोरी कर लिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार भवानीशंकर धानुक पुत्र बाबूलाल धानुक उम्र 39 साल निवासी मालबर्वे ने पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपना फार्मट्रक कंपनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 33 एबी 3842 को देवीलाल प्रजापति के बाडे में रखकर अपने घर सोने चला गया था। बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने उक्त ट्रेक्टर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
Social Plugin