शिवपुरी। न्यायालय पोहरी के जेएमएफसी धीरज कुमार कि न्यायालय में हुए महत्वपूर्ण निर्णय में बिना सुरक्षा साधनों के मजदूर से काम कराने के कारण मृत्यु होने के आरोपी कोक सिंह निवासी ग्राम सतेरिया अंतर्गत थाना देहात शिवपुरी को 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं ₹1500 अर्थदंड से दंडित किया शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ विशाल काबरा ने की।
अभियोजन के अनुसार दिनांक25 मार्च 13 कोहराम मचाकला अंतर्गत थाना पोहरी में आरोपी कोकसिंह द्वारा मजदूरों के माध्यम से बिना सुरक्षा साधन उपलब्ध कराए बिना ,ठेकेदार की हैसियत से वेयर हाउस का निर्माण किया जा रहा था। तभी भगवान सिंह ऊपर से नीचे गिर पड़ा जिसके उसकी मृत्यु हो गई पुलिस थाना पोहरी ने जांच उपरांत आरोपी कोक सिंह के विरुद्ध अपराध दर्ज कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने दोनों पक्षों की साक्ष्य एवं तर्कों पर विचार करने के उपरांत आरोपी को दोषी पाते हुए 2 वर्ष के कारावास एवं 1500 के अर्थदंड से दंडित किया।
Social Plugin