शिवपुरी¡ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ दिए जाने हेतु जिले में अभीतक 12189 किसानों के फार्म भराए जा चुके है। जिसमें हरे रंग के 4005, सफेद रंग के 7528 और 656 गुलाबी रंग के आवेदन शामिल है। जिले के शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 439 आवेदन पत्र, पोहरी में 1490, कोलारस में 1590, बदरवास में 2483, नरवर में 916, करैरा में 1652, पिछोर में 1773, खनियांधाना में 846 आवेदन पत्र किसानों के भराए गए।
Social Plugin