शिवपुरी। थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट डिपो से रेत का अवैध खनन कर परिवहन कर ले जा रहे डंपर को फोरेस्ट गार्ड ने पकड़ लिया। डंपर मालिक और चालक ने उल्टा फोरेस्ट गार्ड को धमका दिया और जबरन डंपर को छुड़ाकर ले गए। हालांकि मामला पुराना है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों रेत माफियाओं के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सतीश कुमार मांझी पुत्र टीकाराम मांझी 37 साल निवासी फोरेस्ट गार्ड रेंज करैरा का आरोप है कि आरोपी जीतू गुर्जर निवासी चंदावरा व छोटू केवट निवासी ग्राम करही कुछ दिन पहले फॉरेस्ट डिपो क्षेत्र से अवैध रेत का खनन कर ले जा रहे थे। भ्रमण के दौरान वनपाल ने डंपर क्रमांक एमपी जीए 1528 रोका तो उसमें रेत भरी हुई थी।
बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन पर डंपर को पकड़कर अन्य दस्तावेज भी मांगे। लेकिन डंपर मालिक और चालक ने उसे धमकाया और डंपर छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin