शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां डेढ माह पूर्व एक रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही के चलते महिला SI को भी तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच कर दिया था।
आज पिछोर पुलिस ने विगत माह मेडीकल कराने के दौरान महिला पुलिस अधिकारी के अभिरक्षा से फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी कल्याण उर्फ कल्ला लोधी निवासी पायगा को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी 23 अक्टूबर 2018 को पुलिस को चकमा देकर भाग गया था और उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
गत दिवस एएसआई पूनम कटारे को आरोपी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मिल गया जो ग्वालियर से दिल्ली जाने की फिराक में था। खास बात यह है कि आरोपी एसआई पूनम कटारे की अभिरक्षा से ही फरार हुआ था और इसके बाद से ही वह लाईन अटेच चल रही थी।
Social Plugin