शिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा ली जाएगी। जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा मुकेश सिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक दिल्ली में दिनांक 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जा रही है इसमें दो दिवसीय बैठक रहने वाली है जिसमें समस्त मध्य प्रदेश के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के साथ युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों को आपेक्षित किया गया है।
इस बैठक में शिवपुरी से जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्य विस्तार की बैठक दिल्ली में आयोजित की जा रही है जिसमें मेरा बूथ सबसे मजबूत के दृढ़ संकल्प के साथ युवाओं को आगामी कार्य योजना राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा समझाई जाएगी जिससे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रत्येक युवा अपने अपने जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को नीचे तक लेकर के जाएगा और संगठन को मजबूती प्रदान करेगा आगामी लोकसभा चुनाव को पुन्हा नरेंद्र मोदी की सरकार भारत के अंदर बनाने के लिए प्रत्येक युवा दृढ़ संकल्पित होगा।
Social Plugin