शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा की दुसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार खटीक ने पहले राउंड में बढत बनाई थी,लेकिन दूसरे राउंड में भाजपा के कांग्रेस का पटक दिया है। दुसरे राडंड में कांग्रेस को 4880 वोट मिले है तो वही भाजपा को 3977 वोट मिले हैं।
कांग्रेस के प्रत्याशी जसवंत जाटव 4880
भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार खटीक 3977
बसपा के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव 2228
सपाक्स के प्रत्याशी रमेश खटीक 1848
No comments:
Post a Comment