शिवपुरी। जिले की सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर के बीच खबर आई है कि मतगणना के दौरान लास्ट राउण्ड की गिनती के समय दो मशीनों में खराबी आ गर्इ् है। जिसके चलते मतगणना को रोक दिया गया है। टेक्निकल टीम इन मशीनों को सुधारने में लगी हुई है। हांलाकि 22 वे राउण्ड भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी 232 मतों से आगे है।
Social Plugin