शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा सीट पर कक्काजू आठवें राउण्ड में बढत बनाए हुए है। कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू आठवें राउण्ड के बाद 34718 मत प्राप्त कर बढत बनाए हुए हैै। भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी 29957 मतों के साथ लगातार पीछा कर रहे है। अभी भी केपी सिंह 4761 मतों के साथ आगे है।
पोस्टिंग टाईम 2:48
Social Plugin