शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव ने लंबी उछाल लगाते हुए अच्छी बढत हासिल की है। ग्यारहवें राउण्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी ने 36316 मत प्राप्त हुए है। भाजपा के प्रत्याशी ने दूसरे नंबर पर आकर 27199 मत हासिल किए है। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव तीसरे नंबर पर रहते हुए 24209 मत हासिल किए है।
Social Plugin