शिवपुरी। अब कोलारस विधानसभा का नवां राउण्ड आ गया है। जिसमें बीरेन्द्र रघुवंशी को नुकसान हुआ है। वीरेन्द्र की बढत का अंतर कम होकर 660 वोट पर आ गया है। नवे राउण्ड में वीरेन्द्र रघुवंशी को महज 660 मतों से बढत मिली है। जिसमें महेन्द्र यादव को 28661 मत प्राप्त हुए है। वही भाजपा प्रत्याशी बीरेन्द्र रघुवंशी 29321 मतों के साथ बढत बनाए हुए है।
पोस्टिंग टाईम:2:43
Social Plugin